If Cricket is a school, then Dhoni is Head master. And this Indian Head Master never miss a chance to gives tips to young Cricketers. Like that, Dhoni was seen giving tips to young debutant Khaleel Ahmed. Actually, Khaleel got hard punch by Nijakat Khan. Then, Khaleel lost his confidence and Dhoni came to him to boost him. #Asiacup2018, #IndvsHk, #MSDhoni, #Khaleelahmed
भारतीय क्रिकेट टीम में एमएस धोनी का ओहदा सबसे उपर है. न सिर्फ एक कामयाब क्रिकेटर और कप्तान बल्कि धोनी मौजूदा समय में टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. उनके पास क्रिकेट खेलने का अपार अनुभव है. और कई मौकों पर धोनी को अपना अनुभव बांटते भी देखा गया है. जी हाँ, पूर्व कप्तान एमएस धोनी को जब भी मौका मिलता है. वो जूनियर क्रिकेटरों को जरूरी सलाह देते हैं. ताकि उनका प्रदर्शन सुधर सके. साथ ही उन्हें कुछ नया सीखने को मिले. भारत और हांग कांग के खिलाफ खेले गये मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जब धोनी डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज खलील अहमद को समझाते दिखे.